सिंधिया का शाही दशहरा, राजशाही अंदाज में बेटे महाआर्यमन संग की कुल देवी की पूजा, शस्त्र पूजन भी किया, देखें वीडियो - ग्वालियर सिंधिया पैलेस

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 5, 2022, 3:42 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विजयदशमी के पावन पर्व पर राजशाही वेशभूषा में सिंधिया राजवंश के देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने बेटे युवराज महा आर्यमन सिंधिया के साथ राजशाही शस्त्रों की पूजन की. उन्होंने अपने कुल देवताओं को भी नमन करते हुए उनकी पूजा अर्चना की. सिंधिया राजपरिवार दशहरे का त्योहार बड़े राज शाही अंदाज में धूमधाम के साथ मनाता है. इस दौरान शहनाई का वादन किया जाता है, ढोल नगाड़े आदि बजाए जाते हैं. सिंधिया आज के दिन अलग अंदाज में दिखाई देते हैं. वह राज शाही पोशाक पहनकर सिंधिया राजवंश की परंपराओं का निर्वहन करते हैं. उनके साथ उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया भी राजशाही पोशाक में पूजा कर अर्चना करने पहुंचते हैं. सिंधिया राजवंश के सभी सरदार सिंधिया का स्वागत करते हुए राजशाही शिंदेशाही पगड़ी में उनका स्वागत करते हैं. ग्वालियर का दशहरा पूरे देश भर में विख्यात है. यहां सैकड़ों सालों से दशहरे के दिन सिंधिया राजपरिवार पूरे दिन पूजा अर्चना और देव स्थानों के दर्शन करता है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के महाराज कहलाते हैं. इस नाते वह दशहरे पर ग्वालियर के महाराज बनकर राजवंश की परंपराओं को निभाते दिखाई देते हैं. राज शाही पोशाक में ही सिंधिया ने देशवासियों और प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी है. dussehra 2022, union minister jyotiraditya scindia worship, jyotiraditya shastra pooja with son Mahaaryaman

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.