ट्रेन में यात्रा करने वाले एक यात्री के लिए देवदुत बनकर पहुंचा रेल पुलिस का जवान, बच गई यात्री की जान - cctv footage of passenger falling train
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16490326-thumbnail-3x2-datia.jpg)
दतिया। रेलवे स्टेशन से पंजाब मेल में यात्रा करने वाले दतिया निवासी एक यात्री का ट्रेन पर लटकते हुए सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में यात्री के लिए रेल पुलिस का एक आरक्षक रामहेत गुर्जर उस वक़्त देवदूत बन कर पहुंचा, जब ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ रही थी और उसमें सवार होने के लिए एक यात्री ने अपनी जान जोखिम में डाल दी. यात्री चलती ट्रेन में चढ़ते वक़्त अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेन के गेट पर लटक गया. तभी आरक्षक रामहेत की नजर उस पर पड़ी और उसने यात्री को चलती ट्रेन में ही थाम कर बोगी में बैठा दिया.