Damoh Crime News: गल्ला व्यापारी से 8 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - दमोह के गल्ला व्यापारी से 8 लाख की लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। गल्ला व्यापारी से आठ लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. ग्राम बकायन के निवासी रोहित असाटी एचडीएफसी बैंक से रुपए निकालने के लिए गया हुआ था. वहां पर उसने 8 लाख रुपए बैंक से निकाले और उन्हें बैग में रख लिया. जब वे पुरानी गल्ला मंडी स्थित एक गल्ला फर्म में मूंग का भुगतान लेने के लिए गया, तभी वहां पर किसी लड़के ने देखते ही देखते रुपयों से भरा बैग पार कर दिया. जब दुकानदार ने व्यापारी से भुगतान में मिले रुपए बैग में रखने के लिए हाथ बढ़ाया तो बैग वहां से गायब था. इस मामले की सूचना पीड़ित ने तत्काल पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले बैंक और संबंधित फर्म में लगे सीसीटीवी खंगाले. इसमें से गल्ला व्यापारी को फर्म की फुटेज में एक युवक बैग चुराते हुए नजर आ गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक की तलाश कर रही है. (Damoh 8 lakh looted from gall merchant)