Child Delivery In Train: ट्रेन में गूंजी किलकारी, यात्रा के दौरान महिला ने बच्चे को दिया जन्म - Labour pain Hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16640037-thumbnail-3x2-rajsthnydddg.jpg)
विदिशा। चलती ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. ताजा मामला(Child Delivery In Train) विदिशा स्टेशन का है, जहां एक गर्भवती महिला ने बिलासपुर एक्सप्रेस में एक बच्चे को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल है. यात्रियों की मदद से विदिशा प्लेटफार्म पर महिला को उतारा गया. इसके बाद जीआरपी की टीम स्ट्रेचर लेकर ट्रेन के कोच में पहुंची, यहां से महिला और नवजात को अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्चा और मां पूरी तरह सुरक्षित है.