Chhindwara Gotmar Mela परंपरा के नाम पर पत्थर बरसाने का खेल हुआ शुरू, प्रशासन आज तक नहीं रोक पाया खूनी खेल - छिंदवाड़ा गोटमार मेला

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 27, 2022, 2:25 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्ना में परंपरा के नाम पर पत्थर बरसाने वाला गोटमार मेला आज शनिवार से शुरू हो गया है. इस मेले में लोग एक दूसरे पर पत्थर बरसाने का काम करते हैं. हर वर्ष पोला पर्व के एक दिन बाद जिले के पांढुर्ना और सावरगांव के बीच जाम नदी के किनारे यह मेला लगता है. इस मेले में लोग एक-दूसरे को पत्थर मारते हैं और खून बहाते हैं. प्रशासन ने इस खून खराबे को रोकने की खूब कोशिश की, लेकिन लगभग 145 वर्ष पहले की यह परंपरा आज भी नहीं बदली. अगर मेले की बात की जाए तो सैकड़ों लोग अपंग हो चुके हैं. 13 लोगों की पत्थर लगने से मौत हो चुकी है, फिर भी बराबर हिंसा से भरा मेला नहीं रुका. Chhindwara Gotmar Mela, Stone pelting Game Start Today, Gotmar Mela Love Story Gotmar Mela 2022 शनिवार को फिर बरसेंगे परंपरा के पत्थर, बीते वर्षों में अब तक 13 लोग गवां चुके हैं जान

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.