ऐसे बनाए जा रहे गोलगप्पे क्या खाएंगे आप, पैरों से गूंथा जा रहा है आटा, देखें Video - know how golgappa made
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। इन दिनों गोलगप्पे बनाने वाले एक शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. गोलगप्पे बनाने वाला एक युवक पैरों से आटा गूथ रहा है, इसी गुथे आटे का गोलगप्पे बनेगा जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं. कुछ लोग उसका वीडियो भी बना रहे हैं और उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की बात कर रहे हैं, लेकिन युवक पर कोई असर नहीं पड़ रहा. बताया जा रहा है कि वीडियो छिंदवाड़ा के कुकड़ा जगत इलाके का है. जिसमें वह मोहरली इलाके का जिक्र भी कर रहा है. इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी का कहना है कि, वायरल वीडियो की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि अगर ऐसे गोलगप्पे लोग खाएंगे तो उनके स्वास्थ्य पर कितना घातक असर आएगा.