Chhindwara District Hospital: अस्पताल में पकड़ाई फर्जी आशा कार्यकर्ता, कैमरा देखते ही अस्पताल से लगाई दौड़ - Chhindwara District Hospital News
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में फर्जी आशा कार्यकर्ता बनकर गर्भवती महिलाओं को लूटने वाली दो महिलाएं पकड़ी गई हैं. (Chhindwara District Hospital Fake asha Karyakarta) इन महिलाओं पर आशंका होने पर जब मीडिया कर्मियों ने पूछताछ की तो कैमरा देखकर भाग निकली. बताया गया कि, ये महिलाएं गर्भवती महिलाओं को बहला-फुसलाकर अस्पताल से मिलने वाली दवा की पर्ची लेकर निजी मेडिकल से खरीदी करवाती थी. इसमें इनका कमीशन बनता था.