Chhatarpur Video Viral हैंडपंप से एक साथ निकल रहा पानी और आग, ग्रामीणों में दहशत, वीडियो वायरल - हैंडपंप से आग निकलते वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। छतरपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गांव में हैंडपंप के लिए की गई बोरिंग से पानी के साथ-साथ आग भी निकल रही है. ये वीडियो छतरपुर के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के गांव कछार का है. पानी की जगह आग उगलते हुए इस हैंडपंप को देखने के लिए अब दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीण डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुल 2 हैंडपंप है, जिससे हम पानी भरते हैं. लेकिन अब उसमें से एक हैंडपंप से पानी के साथ ही आग भी निकल रहा है. मामले में स्थानीय अधिकारियों ने जांच की और ग्रामीणों को हैंडपंप के पास न जाने की सलाह दी है. विशेषज्ञ का कहना है कि बोर से मीथेन गैस निकलने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. Chhatarpur Hand Pump Fire Video, Handpump Fire Video Viral