Burhanpur: मोतियादेव डैम से रिसाव की अफवाह झूठी, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कही ये बात - rumor of leakage from Motiyadev Dam
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जल संसाधन विभाग द्वारा करीब बारह साल पहले मोहद गांव के पास बनाए गए मोतियादेव डैम में रिसाव की अफवाह से इलाके में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर मोतियादेव डैम से रिसाव की बात सामने आई थी. बुधवार को आनन-फानन में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने डैम का निरीक्षण किया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और विभागीय अफसरों ने राहत की सांस ली. जांच में अधिकारियों और इंजीनियर को कहीं भी रिसाव नहीं मिला है. अधिकारियों ने बताया कि यह डैम 2012 में 12.11 करोड़ की लागत से बनाया गया था. करीब नौ सौ हेक्टेयर के इस डैम से क्षेत्र के 450 से ज्यादा किसानों को सिंचाई सुविधा मिल रही है.