बुरहानपुर विधायक सुरेंद्र सिंह और नेपानगर MLA सुमित्रा देवी कास्डेकर ने डाला वोट - खंडवा लोकसभा और 3 विधानसभा सीट पर वोटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. लोग अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं, ऐसे में नेताओं के मतदान करने का सिलसिला भी जारी है. नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने भी अपने गृह ग्राम डेढ़तलाई में शासकीय प्राथमिक शाला स्थित पोलिंग बूथ 154 पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अधिक-से-अधिक मतदान करने की अपील की है. वहीं बुरहानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने अपनी पत्नी जयश्री ठाकुर और दोनों बेटियों शासकीय प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र 53 में वोट डाला.