Rewa Crime News: चुनाव के पहले BJP नेता पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस - Sanjay Gandhi Hospital Rewa
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Elections) शुरू होते ही शहर में दहशत का माहौल है. जिले में अपराध का ग्राफ (Rewa District Crime Graph) भी बढ़ता जा रहा है, इसी कड़ी में ताजा मामला गुढ़ थाना क्षेत्र के बाईपास से सामने आया है. यहां भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुभम सोनी पर बीती रात बाइक में सवार होकर आए बादमाशों ने हमला कर दिया. (Rewa BJP Leader Attack) वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश घटना स्थल से फारार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घयाल को संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital Rewa) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है, मामले पर एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा का कहना है कि "घटना को अंजाम देने वाले 2 नामजद और 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."