Bhopal: बीयर की बोतलों पर बुलडोजर,आबकारी विभाग ने नष्ट की 1.5 करोड़ कीमत शराब - बीयर की बोतलों पर रोडरोलर
🎬 Watch Now: Feature Video
आबकारी विभाग ने भोपाल के अब्बास नगर गोदाम में रखी बीयर की करीब नौ हजार पेटियों पर रोडरोलर चला दिया. जिसका वीडियो सामने आया है. जिसमें लाखों की तादाद में बीयर की बोतलों पर रोडरोलर चलने का वीडियो लोग जमकर शेयर कर रहे है. जानकारी के मुताबिक गोदाम में करीब नौ हजार पेटियों में रखी बीयर की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी. जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ थी. जिसे आबकारी विभाग ने आबकारी आयुक्त की परमीशन के बाद नष्ट कर दिया. Bhopal Excise department, road roller on beer bottles, Bhopal Excise department destroyed Liquor, MP Excise department