MP Urban Body Election 2022: बीजेपी प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर मतदाता की पिटाई, पोलिंग बूथ के बाहर प्रत्याशी के पति ने पीटा - भिंड वोटर को बीजेपी प्रत्याशी ने पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) के प्रथम चरण में रौन नगर परिषद के वार्ड 6 में चुनावी रंजिश में मतदाता से मारपीट की घटना सामने आई. पीड़ित ने बीजेपी प्रत्याशी पति और उसके परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस से भी की है. पीड़ित रामजी लाल शर्मा ने बताया कि, वे रौन नगर परिषद वार्ड 6 का मतदाता है जो दोपहर में अपना वोट डालने के लिए शासकीय मिडिल स्कूल के पोलिंग बूथ पर गया था. यहां मतदान के बाद घर वापस जा रहा था. इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर वार्ड 6 से चुनाव लड़ रही बीजेपी प्रत्याशी प्रीति के पति सुखबीर ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर बीजेपी प्रत्याशी को वोट ना देने की नाराजगी में रामजी लाल शर्मा की लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी. (Bhind Voter beaten up for not voting for BJP candidate) (BJP candidate husband beat Bhind Voter)