बैतूल के एक मंदिर में होता है सामूहिक करवा पूजन, 500 से ज्यादा जोड़ों ने एक साथ चांद का किया दीदार - बैतूल में सामूहिक करवा चौथ उत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। करवाचौथ पर बैतूल के बालाजीपुरम मंदिर में एक साथ 530 से ज्यादा जोड़ों ने सामूहिक करवा पूजन किया. बालाजीपुरम मंदिर प्रबंधन की तरफ से हर साल मंदिर परिसर में निशुल्क करवाचौथ पूजन का कार्यक्रम आयोजित होता है. इसमें इस बार गुजरात से आए पुजारियों ने करवा पूजन करवाया है. पूजन और चंद्र दर्शन के बाद मंदिर प्रबंधन सभी जोड़ों के लिए निशुल्क भोज आयोजित करता है. इसमें खास बात ये है कि यहां भोजन लेने की जिम्मेदारी पतियों पर होती है. पूजा के बाद सारे पति भोजन लेकर अपने अपने परिवार के साथ बैठकर भोजन करते हैं. (betul karwa chauth 2022) (karwa chauth celebration in betul temple) (mass karwa chauth celebration in betul)