Betul: खाकी में लगा दाग! जुआरियों के साथ बैठकर जुआ खेल रहा था हेड कांस्टेबल, वीडियो वायरल - betul head constable was playing gambling
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। कोतवाली में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का जुआरियों के साथ जुआ खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है. (betul head constable was playing gambling) वायरल वीडियो कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय रघुवंशी अपने संरक्षण में ना सिर्फ जुआघर संचालित कर रहे हैं, बल्कि खुद भी दांव लगा रहे हैं. ऐसे में वर्दी पर सवाल उठाना लाजमी है. वायरल हो रहे इस वीडियो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैतूल पुलिस किस तरह अवैध गतिविधियों में संलिप्त है. यह वीडियो सोनाघाटी का बताया जा रहा है. यह क्षेत्र कोतवाली थाना के अंतर्गत ही आता है. वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर बैतूल पुलिस की छवि पर दाग लग रहा है. हालांकि, खाकी को लज्जित करने वाले इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली में पदस्थ इस हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.