Betul Crime News: व्हाट्सएप के जरिए महिला से ठगी, लॉटरी के नाम पर ठगे 45 हजार रुपए - बैतूल की महिला से ठगी 45 हजार रुपये
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र में एक महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है. महिला को 25 लाख रुपए की लॉटरी का लालच देकर ठग ने 45 हजार की ठगी की है. महिला समीना गुर्जर ने बताया कि कुछ दिन पहले व्हाट्सएप पर एक कॉल आया था. कॉलर ने कहा आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है. लॉटरी के रुपए अगर आपको चाहिए तो उसके लिए आपको फीस जमा करना होगा. जिसपर मैनें कॉलर द्वारा दिए गए खाते में पहले 5000 से 10 हजार रुपए डाले. इस तरह तीन बार में 45 हजार रुपए मैंने डाले. इसके बाद भी मुझे लॉटरी के पैसे नहीं मिले. ठगे जाने का एहसास होने के बाद महिला ने मामले की शिकायत चोपना थाने और साइबर सेल बैतूल में की है. जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. (betul thag cheated women) (Betul fraud news)