Police High Voltage Drama: शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने की अहाते में तोड़फोड़, देखें वीडियो - balaghat Policeman Attack Shopkeeper
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। शराब के नशे में टल्ली पुलिसकर्मी का हाईवोल्टेज ड्रामा (Police High Voltage Drama) बालाघाट के देशी शराब दुकान के अहाते में देखने को मिला. व्यक्ति ने शराब के नशे में जमकर तोड़फोड़ की. बाद में अहाता संचालक की सूचना पर वारासिवनी पुलिस मौके पर पहुंची. उपद्रव कर रहे कथित पुलिसकर्मी और उसके साथियों को थाने लेकर पहुंची. अहाता संचालक संजय सेलारे ने बताया कि, दोपहर में 3 युवक आए और खाने-पीने की सामग्री ली. शराब पीने के बाद तीनों जाने लगे तो दी गई सामग्री के दाम मांगे. एक युवक अपने आप को पुलिस वाला बताकर गालीगलौज करने लगा. विरोध करने पर तीनों ने दुकान में तोड़-फोड़ कर दी है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि नरेंद्र अहिरवार बक्कल क्रमांक 759 में है. जो पूर्व में गढ़ी थाने में पदस्थ था. वर्तमान में वह बालाघाट पुलिस लाइन में पदस्थ है. पुलिसकर्मी के साथ शराब पीने अहाते में पहुंचे दोनों युवकों ने बताया कि सारे फसाद की वजह पुलिसकर्मी ही हैं.