Anuppur में डॉक्टर ने आयुष्मान के जिला समन्वयक से की बदसलूकी, जूतों से पीटा, देखें CCTV VIDEO - MP Top News
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। जिला अस्पताल परिसर में हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलभान प्रजापति द्वारा आयुष्मान के जिला समन्वयक मिथिलेश साहू की जूतों से पिटाई की जा रही है. बचाव में मिथलेश के द्वारा हाथ पकड़ लिया जाता है. आयुष्मान जिला समन्वयक मिथिलेश साहू ने बताया कि, कुछ महीने पहले अपने रिश्तेदार की रिपोर्ट लेकर डॉक्टर कमलभान प्रजापति के पास गये थे, लेकिन वह भड़क गए और तेज आवाज में गाली गलौज करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए थे. अनूपपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस सी राय ने ईटीवी भारत को बताया कि दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. अनूपपुर एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है, जांच चल रही है.