बाघ के शावकों ने भालू का रास्ता रोका, फिर जो हुआ...देखें वीडियो - भालू ने शेर को दौड़ाया चंद्रपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक अनोखी घटना देखने को मिली. दरअसल यहां के तडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में बाघ के शावकों ने एक भालू का रास्ता रोक दिया. यह देखकर भालू गुस्से में दोनों शावकों के पीछे दौड़ा, जिस पर दोनों शावक भाग खड़े हुए. यह दृश्य देखकर तडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व में मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे. बता दें कि यहां का तडोबा पार्क टाइगर प्रोजेक्ट वन्यजीव प्रेमियों को खासा आकर्शित करता है.