एडीजीपी राजा बाबू सिंह का बयान, 'जो भी चेन स्नेचर मिले उसे ठोक दें' - पुलिस की बड़ी कामयाबी
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर पुलिस के कंट्रोल रूम में लुटेरों की गैंग को ट्रेस करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान एडीजीपी राजा बाबू सिंह ने कहा कि लुटेरों की गैंग को क्रैक करना पुलिस की बड़ी कामयाबी है. साथ ही कहा कि अब चेन स्नैचर पुलिस के निशाने पर है. उन्होंने क्राइम ब्रांच और पुलिस को छूट दी है कि जो भी चेन स्नेचर मिले उसे ठोक दें. वहीं भी जो पुलिसकर्मी चैन स्नैचर्स को ठोकेगा उसे वे प्रमोशन में मदद करेंगे. एडीजीपी के इस ठोकने वाले बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.