Retirement Ceremony: इंदौर पुलिस ने ACP राकेश गुप्ता को दी अनोखी विदाई, वर्दी पर लिख डाले बधाई संदेश, शुभकामनाएं - दौर के अधिकारियों ने एसीपी की वर्दी पर लिखा बधाई संदेश

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 1, 2022, 8:18 PM IST

इंदौर। असिस्टेंट कमिश्रर ऑफ पुलिस राकेश गुप्ता 40 साल की पुलिस सेवा के बाद आज सेवानिवृत हो गए(ACP Rakesh Gupta retired from Indore). उनकी सेवानिवृति के मौके पर इंदौर पुलिस के सभी अधिकारियों ने उन्हें अनूठे तरीके से विदाई दी. राकेश गुप्ता के रिटायरमेंट को पुलिस अधिकारियों ने यादगार बना दिया (Indore ACP Retired Ceremony). जिस तरह से स्कूल और कॉलेजों में फेवरेट स्टूडेंट और फेवरेट टीचर को फेयरवेल दिया जाता है, उसी तरह का फेयरवेल अधिकारियों ने एसीपी राकेश गुप्ता को भी दिया. इस दौरान एसीपी की वर्दी पर वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई संदेश लिखे और उनके कार्यकाल को काफी अच्छा बताते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में राकेश गुप्ता लंबे समय तक एसीपी के पद पर पदस्थ रहे. (Indore officers wrote congratulatory messages on ACP uniform)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.