Tribals deprived in Basic Amenities: मूलभूत सुविधाओं से वंचित अनूपपुर का आदिवासी मोहल्ला, वीडियो में देखें बदहाली की तस्वीर - Anuppur tribals area not Government facility
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। आजादी के 75 वर्ष बाद भी अनूपपुर का फुलकोना सैतीनचुआ आदिवासी मोहल्ला मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. (Anuppur Tribals deprived of Government facility) गांव में आदिवासी समाज की आबादी लगभग 200 है. इनकी कई पीढ़ियां इसी गांव में बीत गईं, लेकिन आज तक बिजली के दर्शन नहीं हुए. गांव में जाने के लिए ना सड़क है, ना कोई प्राथमिक चिकित्सा (medical care) की व्यवस्था. छात्र-छात्राओं को 5 से 10 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाना पड़ता है. इतना ही नहीं योजनाओं के तहत मिलने वाली सरकारी सुविधा इन आदिवासियों तक नहीं पहुंच पाई है. वीडियो में देखें गांव के बदहाली की तस्वीर...