भोपाल: शहीद भवन मे दो दिन तक होगा प्रेमचंद की कहानियों का मंचन - Theatrical staging of stories dedicated to Premchand in bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद को समर्पित कहानियों का नाट्य मंचन शहीद भवन भोपाल में शुक्रवार को शुरु किया गया. जिसमें पहले दिन प्रेंमचंद की कहानी 'स्मृति का पुजारी' का मंचन किया गया. वही प्रेमचंद को समर्पित 'जिंदगी के कई रंग रे' कार्यक्रम के तहत कहानियों का नाट्य मंचन 19 अक्टूबर तक प्रस्तुत किया जाएगा. यह कार्यक्रम रंगभूमि सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.