अच्छी बारिश के लिए गांव की बेटियों ने किया डेढ़क माता का पूजन
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच जिले में इस बार कम बारिश हुई है, जिसके चलते किसानों की फसल को नुकसान हो रहा है. बरसात के अभाव में ग्रामीण इलाकों में तरह-तरह के जतन कर इंद्र भगवान को मनाने की कोशिश कर रही हैं. इसी के चलते झालरी गांव में छोटी बच्चियों ने कवेलू पर गोबर से डेढ़क माता की मूर्ति बनाई और उसे पूरे गांव में घुमाया. इस पूजा में गांवभर से इकट्ठे हुए अनाज का प्रसाद बनाकार बांटा जाता है. पुरानी मान्यता है कि इस डेढ़क माता को कुवांरी लड़की ही उठाती हैं और गांवभर में घूमती हैं, इसके बाद गांव से बाहर जाकर खाखरा (वटवृक्ष) को पूजती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से बारिश के देवता इंद्र प्रसन्न होकर बरसात करते हैं. इस साल बरसात का मौसम करीब आधा बीत चुका है और क्षेत्र में अभी बहुत कम बारिश हुई है.