यार हों तो ऐसे : दोस्त फौजी बने तो मालाओं से लादकर डीजे के साथ निकाली रैली, भारत माता की जय से गूंजा गांव - शिवपुरी में निकाली रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के भौंती और मनपुरा के दो युवक आर्मी की ट्रेनिंग (Army Training) कर अपने गृह ग्राम लौटे, तो युवाओं ने उन्हें सिर आंखों पर उठा लिया. यार को पहली बार फौजी ड्रेस (Soldier Dress) में देखकर युवाओं ने फौजी यारों को मालाओं से लाद दिया. यही नहीं खुशी में सभी ने डीजे के साथ रैली निकाली (Rally for Friend). फौजी बनने के बाद घर पहुंचे बेटे को देख माता-पिता की आंखे नम हो गईं. फौजी बेटे ने भी पिता को सलामी दी. ट्रेनिंग पूरी कर लौटे दोनों फौजियों ने अपने गुरुओं को याद किया.