शरीर के आर-पार हुई लकड़ी, डॉक्टरों ने 5 घंटे के ऑपरेशन के बाद बचाई जान - Wood collided
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई' कुछ ऐसा ही हुआ एमपी के सागर जिले के देवरी मानेगांव निवासी 18 वर्षीय शिवम सिंह राजपूत के साथ, जिसके सीने को चीरते हुए लकड़ी आर पार हो गई. हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने मशक्क्त के बाद सफल ऑपरेशन किया. करीब 8 दिन बाद अब वह खतरे से बाहर हुआ है. लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. दरअसल शिवम की बाइक एक बैलगाड़ी से टकरा गई थी. हादसे में बैलगाड़ी गाड़ी की लकड़ी शिवम के सीने से आर पार हो गई थी. शिवम का एक फेंक फेफड़ा फट गया था, लेकिन गनीमत यह रही कि दिल पूरी तरह सुरक्षित था.
Last Updated : May 27, 2021, 5:05 PM IST