फर्जी फाइनेंस कंपनियों ने किया बड़ा घोटाला, पीड़ितों ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग - छिंदवाड़ा में फर्जी फाइनेंस कंपनी का घोटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। जिले में जनसुनवाई में महिलाओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में महिलाओं ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों पर अपने जमा किए पैसे वापस ना देने का आरोप लगाया है. साथ ही कलेक्टर से ऐसी फर्जी कंपनियों को बंद करवाने की मांग की है. महिलाओं का कहना है, कि पिछले चार साल से वे प्राइवेट कंपनियों में बचत के पैसे जमा कर रही हैं जो अब तक पांच लाख हो चुके है. वही कंपनी पैसों को जल्द ही लौटाने का कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है. इस कंपनी में लगभग 25 महिलाओं का पैसा जमा है.