इंदौर प्राणी संग्रहालय में बढ़ा भेड़ियों का कुनबा, 9 बच्चे जन्मे - indore news
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। दुनियाभर में भेड़िए विलुप्त होने की कगार पर हैं, लेकिन इंदौर के चिड़ियाघर में भेड़ियों की तेजी से वृद्धि हो रही है, दरअसल इंदौर प्राणी संग्रहालय में भेड़िया ने 9 बच्चों को जन्म दिया है. जिसके बाद इंदौर में भेड़ियों की संख्या देशभर में सबसे ज्यादा हो गई है. देशभर में कुल 50 भेड़िए जू में हैं. इसमें इंदौर में सबसे ज्यादा भेड़िए हैं, इसके अलावा मैसूर, हैदराबाद और जयपुर में भी भेड़िए हैं. गौरतलब है वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा संचालित एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देशभर के जू एक दूसरे से आवश्यकता के अनुसार वन्य प्राणियों का एक्सचेंज कर रहे हैं. इसी क्रम में कुछ समय पहले इंदौर में भेड़िए लाए गए थे. जिनकी संख्या अब 20 हो गई है. इनमें से इंदौर जू प्रशासन ने एक नर और एक मादा भेड़िया को बिरसा जैविक उद्यान पहुंचाया है. भेड़ियों के बदले, जू से एक नर और एक मादा शुतुरमुर्ग कमला नेहरू जू भेजा गया है. इंदौर प्राणी संग्रहालय में इसी तरह अन्य वन्यजीवों को भी लाया गया है.