सीधी में जब भालुओं के झुंड को देख सन्न रह गए पेट्रोल पंप के कर्मचारी, वायरल वीडियो - ETV Bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
आपने आज तक पेट्रोल पंप में इंसानों को आते हुए ही देखा होगा, लेकिन सोचिए क्या बीती होगी लोगों पर जब भालुओं का झुंड ही टहलते-टहलते पेट्रोल पंप के अंदर आ पहुंचा. ऐसा वाकया देखने को मिला है, सीधी जिले के कुसमी तहसील में आने वाले कुसमी के ओम कार्तिकेय पेट्रोल पंप पर, जहां तड़के सुबह पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को भालुओ के एक बड़े झुंड के दर्शन हो गए. फिर क्या भालुओं के इस झुंड को देखकर पेट्रोल पंप कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए और अपनी सुरक्षा के लिए पेट्रोल पंप के भीतर ही बने कमरे में दरवाजा बंद करके चुपचाप बैठ गए. घंटों तक भालुओ का झुंड पेट्रोल पंप के चक्कर काटता रहा और फिर खुद ही कहीं चले गए, जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सांस में सांस आई. अब इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.