डरा-डरा सा क्यों रहता है इस थाने का स्टाफ!देखें video - roof of police station leaking
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12996060-thumbnail-3x2-jjj.jpg)
सीधी। जिले के एक पुलिस थाने के लिये भी यह बारिश आफत बनकर टूटी. जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर रामपुर नैकिन पुलिस थाने की इमारत अब जर्जर हो गई है. थाना भवन की छत कमजोर होने की वजह से बारिश का पानी टपक रहा है. थाने के अंदर काम कर रहा स्टाफ भी भीग रहा है. सरकारी दस्तावेज भी छत से पानी टपकने से भीग रहे हैं. पुलिस विभाग का कहना है कि छत के मरम्मत के लिये PWD विभाग को कई बार लिख चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सरकारी दस्तावेजों को बचाने के लिए पन्नी का सहारा लेना पड़ रहा है.
Last Updated : Sep 7, 2021, 7:28 PM IST