अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों का चक्काजाम, प्रशासन ने दिया कार्रवाई का भरोसा - Villagers' hue and cry over illegal occupation
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। ग्राम नजूल की जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. अनूपपुर से कोतमा की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर ग्राम पसला के ग्रामीणों के चक्काजाम से दोनों तरह कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि, ग्राम नजूल की भूमि पर बाहर आए लोगों द्वारा एनएच के दोनों तरफ अवैध कब्जा किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि, कई बार पंचायत ने अवैध कब्जे को लेकर हस्तक्षेप किया, लेकिन दबंगों के आगे पंचायत और ग्रामीणों की नहीं चल सकी. ग्रामीणों का आरोप है कि, दबंगों ने जमीन पर होटल, रस्टोरेंट आदि भी खोल दिए हैं. इसके अलावा पंचायत द्वारा बनाए गए शासकीय खेल मैदान पर अतिक्रमण कर लिया गया है और दबंग शासकीय भूमि को अपने कब्जे में ले रहे हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि, प्रशासन की लापरवाही के कारण ही उन्हें चक्काजाम करना पड़ा ताकि प्रशासन इस ओर ध्यान दे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम हटाने का फैसला लिया.