नवरात्रि पर पेश की एकता की मिसाल, सभी धर्म के लोगों ने मिलकर निकाली चुनरी यात्रा, देखें Video - विदिशा में 12 किमी की निकाली चुनरी यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। भारत में विभिन्न धर्मों के लोग सभी त्यौहार मिलकर मनाते हैं. इसकी एक मिसाल नवरात्रि पर विदिशा के जय माई ग्रुप द्वारा पेश की गई. दरअसल इस साल विशेष रूप से लगभग दो किलोमीटर की माता की चुनरी यात्रा निकाली गई. छोटे बच्चों से लेकर विभिन्न धर्मों की महिलाएं और पुरुष नंगे पैर इस यात्रा में शामिल हुए. हाथों में झंडे, सिर पर कलश लेकर हिनोतिया माता मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा में हजारों की संख्या में माता के भक्त शामिल हुए. यह चुनरी चित्तौरीया गांव के प्रसिद्ध बिजासन माता मंदिर में मां जगदम्बा को अर्पण की गई. इस दौरान भक्तों ने लगभग 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा की.