शराब के नशे में बीना नदी में बहा बुजुर्ग,वीडियो आया सामने - video viral od ola man in raisen

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 21, 2021, 4:56 PM IST

रायसेन(raisen)। रायसेन के बेगमगंज थाना क्षेत्र में नशे की हालत में उफनती नदी पार करते (old man fell into bina river) समय एक बुजुर्ग नदीं में बह गया. बारिश के कारण बीना नदी उफान पर थी. बरखेड़ा घाट के पुल पर पानी होने के बाद भी एक वृद्ध शराब के नशे(drunken man fell into bina river) में पैदल ही पुल पार करने लगा. कुछ दूर लड़खड़ाते हुए चलने के बाद बुजुर्ग नदी के तेज बहाव में खुद को संभाल नहीं पाया और नदी में गिर गया.बुजुर्ग नदी में काफी देर तक बहता रहा.हालांकि बुजुर्ग ने किनारे आते ही तैरकर अपनी जान बचा ली.वहां खड़े ग्रामीणों ने बुजुर्ग को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं माना और बैलेंस खोते ही नदी में गिर गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल से पानी निकलने के बाद ही लोगों को वहां से जाने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.