अनियंत्रित ट्रक ने किसान को रौंदा, ग्रामीणों ने लगाया जाम - rajgarh accident
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़। आगरा-मुंबई हाइवे पर करनवास थाना क्षेत्र के परसुलिया गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने ग्रामीण को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक की चपेट में आने से एक भैंस की भी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी, एसडीओपी एनके नाहर, एसडीएम रमेश पांडे सहित आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों ने ही जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला.