उमा भारती की बीजेपी प्रत्याशी को नसीहत, 'उतना ही झुको, जितना चुनाव जीतने के बाद झुक सको' - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13454594-thumbnail-3x2-dheer.jpg)
सतना। रैगांव विधानसभा सीट (Raigaon Assembly Seat) पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने स्टार प्रचारक उमा भारती (Star Campaigner Uma Bharti) रैगाव पहुंची. इस दौरान उन्होंने ने भरे मंच से बीजेपी प्रत्याशी को झुकने नसीहत दे डाली. उमा भारती ने कहा कि अभी उतना ही झुको, जितना चुनाव जीतने के बाद झुक सको. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल रैगांव के लोधी वोटरों को साधने के लिए उमा भारती ने लोधी बाहुल्य क्षेत्र के आमा गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच से उमा भारती ने भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को झुकने की नसीहत दे डाली.