चोरी का LIVE वीडियो, घर से 10 हजार रुपए के गमले ले गए चोर, वीडियो देखें - viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन(Ujjain)। शहर के माधव नगर क्षेत्र के एलपी भार्गव नगर में रहने वाली कल्पना सिंह के घर से पीतल के एंटीक गमले चोरी हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तीन चोर बेखौफ तरीके से गमले उठा कर ले जा रहे हैं. घटना 28 सितंबर रात 2 बजे की बताई जा रही है. चुराए गए गमलों की कीमत 10 हजार रुपए है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.