Ujjain: पेयजल समस्या को लेकर टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग! अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, आश्वासन देकर नीचे उतारा - बुजुर्ग ने अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। पेयजल समस्या को लेकर निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़े उंडासा गांव के बुजुर्ग रमेश चंद्र शर्मा को पीएचई और थाना प्रभारी ने आश्वासन के बाद टंकी से उतारा. मौके पर पहुँचे अधिकारियों को बुजुर्ग ने खूब खरी-खोटी सुनाई और आरोप लगाया कि जनवरी 2021 से काम शुरू हुआ टंकी का काम आज तक पूरा नही कर पाए. पूरा गांव पानी को तरस रहा है, 3 महीने में काम पूरा होने की बात कही गई थी जो आज भी अधूरा है. उंडासा में कई घरों में तालाब से पानी का वितरण होता है, कुछ दिन से मोटर खराब होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर आज गाँव के बुजुर्ग आक्रोशित हो गए और टंकी पर चढ़ गए. पीएचई अधिकारी बीएम जाटवा ने बताया कि बुजुर्ग को 1 माह में पानी सप्लाई करने का आश्वासन दिया है, मैं खुद टंकी पर चढ़ कर उन्हें उतार कर लाया हूं. थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भास्कर ने बताया कि, एक बुजुर्ग व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गए थे, बुजुर्ग ने ग्राम पंचायत उंडासा में पेयजल की समस्या को दूर कराने को लेकर यह कदम उठाया है.