जहां लगा था धीरे चलिए का बोर्ड, उसी जगह पलटा अनियंत्रित ट्रक - madhya pradesh news
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 A पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक क्लिनर घायल हो गए. चालक के मुताबिक ट्रक को घाटी से नीचे उतार रहे थे तभी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया.