इंदौर: आईआईटी इंदौर में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. छात्र ने शुक्रवार देर रात हॉस्टल के कमरे में यह कदम उठाया. सूचना मिलते ही प्रबंधन मौके पर पहुंचा और घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
विक्रम सारा भाई हॉस्टल में की आत्महत्या
सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार "शुक्रवार देर रात आईआईटी प्रबंधन से सूचना प्राप्त हुई थी कि संस्थान के विक्रम सारा भाई छात्रावास में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है."
#WATCH | Madhya Pradesh: Raimal Kanwasiya, Sub Inspector, Simrol Police Station, Indore says, " a case has come to light of rohit, a first-year student of iit indore, who died by suicide by hanging himself from a fan in the hostel. post-mortem is being conducted. the investigation… pic.twitter.com/WM4MES2AfR
— ANI (@ANI) January 4, 2025
तेलंगाना का रहने वाला था छात्र
जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का नाम रोहित है और वह तेलंगाना का रहने वाला था. आईआईटी इंदौर में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही रोहित अपने घर से लौटा था. अभी तक आत्महत्या करने को लेकर कोई जानकारी नहीं है कि उसने ये कदम क्यों उठाया. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं मृतक के लैपटॉप और मोबाइल की भी जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके.
- महिला के आरोप ने छीन ली युवक की जान, थाने में की आत्महत्या, भड़के परिजन
- बैंक गार्ड रूम में मिला कांस्टेबल का शव, विभागीय जांच के चलते डिप्रेशन में की आत्महत्या?
हॉस्टल में गम का माहौल
आईआईटी इंदौर में देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले छात्र यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. बड़ी संख्या में छात्र यहां विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं. छात्र रोहित की आत्महत्या के बाद हॉस्टल के छात्रों में गम का माहौल है. हालांकि अब तक ये सामने नहीं आ पाया है कि रोहित ने यह कदम क्यों उठाया.