सतना: जिले के कुड़िया ग्राम की 6 माह की प्रेग्नेंट नवविवाहिता की शासन के कागजों पर डिलेवरी बता दी गई. हैरानी की बात यह है कि अनमोल पोर्टल पर बच्चे का वजन भी 2 किलो 600 ग्राम अंकित किया गया है. जानकारी लगते ही पीड़ित परिवार मानसिक रूप से आहत हुआ. इस मामले के उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है.
अनमोल पोर्टल पर दर्शा दी डिलीवरी
दरअसल, यह पूरा मामला सतना जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित कुड़िया ग्राम का है. यहां की निवासी प्रिया सिंह (उम्र 25 वर्ष) का उत्तम सिंह से विवाह हुआ था. प्रिया 6 माह की प्रेग्नेंट है और स्वास्थ्य विभाग ने उसकी शासन के अनमोल पोर्टल पर डिलीवरी दर्शा दी गई. ऐसे में पीड़िता शासन की योजनाओं में मिलने वाले लाभ से वंचित हो जायेगी. साथ ही इस वजह से पीड़ित नवविवाहिता का परिवार भी अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगा है. पीड़ित परिवार मानसिक रूप से भी आहट हुआ है.
क्या है सरकार का अनमोल पोर्टल
बता दें कि, शासन के द्वारा चलाए जा रहे मोबाइल ऐप अनमोल पोर्टल में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ गर्भवती महिला और लोगों को प्राप्त होता है. यह ऐप, फ़्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं यानी एएनएम के लिए है. जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, माताओं और नवजात बच्चों को बेहतर हेल्थ सर्विस प्रोवाइड कराना है. ऐसे में डाटा की गलत फीडिंग की वजह से 6 माह की प्रेग्नेंट महिला की डिलेवरी बताने से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. जब मामला उजागर हुआ तो नोटिस जारी कर कार्यवाही की बात कहीं जा रही है.
पति ने की स्वास्थ्य विभाग में शिकायत
इस मामले पर पीड़िता के पति उत्तम सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि, ''मेरी पत्नी प्रिया सिंह 6 माह की प्रेगनेंट है, लेकिन शासन के अनमोल पोर्टल में डिलीवरी दर्शा दी गई. मामले पर जब एएनएम और आशा कार्यकर्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपकी पत्नी की डिलीवरी हो चुकी है. ऐसे में हम बेहद आहत हैं और मानसिक रूप से तनाव से गुजर रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है. हमने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग में दर्ज कराई है. कार्यवाही की बात करते हुए सुधार के लिए आश्वस्त किया गया है.''
- दिव्यांग पति को मृत बताकर छह साल से विधवा पेंशन ले रही महिला, दमोह कलेक्टर ने लिया ये फैसला
- मरे आदिवासियों को जिंदा किया और फिर मार दिया, मजदूरों की जिंदगी मौत पर पैसे का खेल
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस
इस मामले पर जब जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि, ''कुड़िया ग्राम निवासी प्रिया सिंह के अनमोल पोर्टल में गलत फीडिंग की जानकारी हमें प्राप्त हुई है. हमने मामले पर एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं सहित संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. साथ ही जल्द ही इसे सुधार करने के निर्देश दिए हैं.''