सावन का तीसरा सोमवार आज, घर बैठे देखें बाबा महाकाल की भव्य भस्मारती - बाबा महाकाल की भस्मारती के दर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। बाबा महाकाल के अति प्रिय सावन महीने के तीसरे सोमवार के दिन अल सुबह मंदिर के पट खोले गए. सुबह होने वाली बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती में बाबा महाकाल को विशेष बेल पत्रों की माला अर्पित की गई. इसके अलावा बाबा का भांग, चंदन, फल, वस्र आदि से अलौकिक श्रृंगार किया गया. तीसरे सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं के दर्शन का तांता सुबह 4 बजे से लगना शुरू हो गया, द्वार खुलते ही बाबा का धाम जयकारो से गूंज उठा, कोविड के नियमों का पालन करते लोगों को मंदिर में प्रवेश मिला. आज शाम सावन की तीसरी सवारी निकाली जाएगी. बाबा लाव लश्कर के साथ मंदिर प्रांगण से पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर प्रजा का हाल जानने निकलेंगे. कोरोना के चलते श्रद्धालुओं के प्रवेश पर सवारी में भी प्रतिबंध रहेगा.