ETV Bharat / state

भिंड की बेटी पूजा ने बढ़ाया मान, दिल्ली से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मिला इनविटेशन - BHIND PARALYMPIC PLAYER POOJA OJHA

भिंड की पैरालिंपिक खिलाड़ी पूजा ओझा को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने का मिला आमंत्रण. परिवार में खुशी का माहौल है.

BHIND PARALYMPIC PLAYER POOJA OJHA
पूजा को मिला दिल्ली से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का न्यौता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 10:27 PM IST

भिंड: कई दशकों तक डकैतों के नाम से बदनाम रहे चंबल में डाकू नहीं अब खिलाड़ी पैदा होते हैं. खिलाड़ी भी वह जो राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अंचल का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसी ही एक दिव्यांग पैराओलंपिक खिलाड़ी भिंड की पूजा ओझा है. जिन्हें इस बार 2025 के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

जो कार्यक्रम टीवी पर देख बड़ी हुईं, अब उसे लाइव देखेंगी

भारत सरकार द्वारा आमंत्रण मिलने पर पूजा ओझा के परिवार में खुशी का माहौल है. पूजा ओझा और उनके पिता महेश ओझा दिल्ली जा रहे हैं. पूजा ने बताया कि उन्हें साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा ई-मेल मिला है जिसमें दिल्ली कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में शामिल होने का आमंत्रण है. वे इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि उन्हें इतना बड़ा कार्यक्रम देखने को मिलेगा, जो कार्यक्रम हमेशा टेलीविजन पर देखते आई हैं, उसका हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है.

भिंड से विदेश तक में बजाया भारत का डंका

बता दें कि पूजा ओझा एक दिव्यांग खिलाड़ी हैं. जिन्होंने पैरा कैनो वाटर स्पोर्ट्स में भिंड के गौरी सरोवर से अपने खेल की शुरुआत की थी. वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्होंने अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 6 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीते हैं. वे 2024 के पेरिस पैरा ओलंपिक खेलों में भी सेमी फाइनल खेल पेराओलिंपियन बन चुकी हैं.

भिंड: कई दशकों तक डकैतों के नाम से बदनाम रहे चंबल में डाकू नहीं अब खिलाड़ी पैदा होते हैं. खिलाड़ी भी वह जो राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अंचल का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसी ही एक दिव्यांग पैराओलंपिक खिलाड़ी भिंड की पूजा ओझा है. जिन्हें इस बार 2025 के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

जो कार्यक्रम टीवी पर देख बड़ी हुईं, अब उसे लाइव देखेंगी

भारत सरकार द्वारा आमंत्रण मिलने पर पूजा ओझा के परिवार में खुशी का माहौल है. पूजा ओझा और उनके पिता महेश ओझा दिल्ली जा रहे हैं. पूजा ने बताया कि उन्हें साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा ई-मेल मिला है जिसमें दिल्ली कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में शामिल होने का आमंत्रण है. वे इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि उन्हें इतना बड़ा कार्यक्रम देखने को मिलेगा, जो कार्यक्रम हमेशा टेलीविजन पर देखते आई हैं, उसका हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है.

भिंड से विदेश तक में बजाया भारत का डंका

बता दें कि पूजा ओझा एक दिव्यांग खिलाड़ी हैं. जिन्होंने पैरा कैनो वाटर स्पोर्ट्स में भिंड के गौरी सरोवर से अपने खेल की शुरुआत की थी. वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्होंने अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 6 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीते हैं. वे 2024 के पेरिस पैरा ओलंपिक खेलों में भी सेमी फाइनल खेल पेराओलिंपियन बन चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.