टाइगर छोटा भीम मनाता रहा, लेकिन हाथ नहीं आई मादा टाइगर तारा - Viral on social media
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। कोरोना संक्रमण के तनाव को दूर करने के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में पर्यटक पहुंचे. 16 अप्रैल की इवनिंग सफारी में खितौली कोर जोन में तब उनके रोमांच का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें टाइगर छोटा भीम और मादा टाइगर तारा का दीदार हो गया. लेकिन टाइगर कभी मादा टाइगर पर अटैक नहीं करता बल्कि मेटिंग की संभावना तलाशता है. हुआ भी वहीं पर तारा छोटा भीम के हाथ नहीं आई. फिर क्या दिल छोटा कर छोटा भीम चलता बना. दूर अपनी जिप्सी में बैठे पर्यटकों ने दोनों के बीच हुए मान मनौवल को अपने कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.