झोपड़ी में में लगी भीषण आग, हजारों का सामान जलकर राख - fire brigade
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना मुख्य मार्ग स्थित एस डी ओ पी कार्यालय के सामने एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. अनंदा सुनकर और यशोदा सुनकर इस झोपड़ी में दुकान चलाकर अपना परिवार चलाते थे. आग लगने की सूचना मिलते ही एस आई भानु प्रताप सिंह, नगर परिषद और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. जब तक वो आग पर काबू पाते झोपड़ी जल कर खाक हो चुकी थी. पीड़िता यशोदा सुनकर ने बताया कि वो बाजार करने के लिए बस स्टैण्ड गई थी उसी दौरान अचानक आग भड़क गई जिसमें करीब 20 हजार नगद और चांदी का सामान सहित गृहस्थी का पूरा सामना जलकर खाक हो गया.