पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत - शिव की पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर में हरतालिका तीज पर महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर शिव परिवार की पूजा की. युवतियों ने भी अच्छे पति की कामना को लेकर यह व्रत रखा. कहीं सामूहिक तो कहीं घर में शिव की पूजा का दौर दोपहर बाद से ही शुरु हो गया था, जो पूरी रात तक जारी रहेगा. पौराणिक मान्यता के मुताबिक माता पार्वती ने इस दिन कठिन तप के बाद शिवजी को वर के रूप में प्राप्त किया था. पूरे नियम से महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना के लिए यह व्रत करते हुए भगवान से अपने पति के लिए लंबी आयु का आशीर्वाद मांगा.