कोरोना से जंग के बीच दिलचस्प तस्वीरें, भोपाल के कोविड वार्ड में क्यूट बॉय का सुपरहिट भांगड़ा - भोपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9895240-thumbnail-3x2-aaa.jpg)
भोपाल। कोरोना महामारी के कारण दुनिया में एक तरह की नकारात्मकता फैली हुई है. लगातार हो रही संक्रमण से मौत और इस साल हुई कई तरह की त्रासदियों से दुनिया वैसे भी परेशान है, इस बीच भी कई छोटी-मोटी ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है. जो इस कठिन घड़ी में भी सुख का अहसास दिलाती है और खुशियों के पल दे जाती है. ऐसा ही एक सुखद वीडियो कल से सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. यह वीडियो है एक 2 साल के बच्चे का जो कि खुद कोविड19 की चपेट में है. पर उसे इस बात का जरा भी एहसास नहीं है और वह भांगड़ा की धुन पर डांस कर रहा है. यह वीडियो है राजधानी भोपाल के नोबेल हॉस्पिटल के कोविड-19 भर्ती मिहिर डागा का है. अस्पताल में जैसे ही ढोल बजना शुरू हुए मिहिर खुद को रोक नहीं पाया और वह भांगड़ा करने लगा और उसे देख उसके आसपास के लोग भी उसके साथ ही नाचने लगे.
Last Updated : Dec 16, 2020, 11:51 AM IST