तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम सहित तीन को कुचला, सभी की मौत - Bhainsdehi News
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। जिले के झल्लार बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया. जिससे सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई, मरने वालों में बच्चा भी शामिल है. वहीं मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने घटनास्थल पर ही शव रखकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके चलते रोड पर जाम लग गया. परिजन दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आदिवासी ग्रामीणों की मांग थी कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और मुख्य मार्ग पर चालानी कार्रवाई करने वाले टीआई दीपक पाराशर सहित सहयोगी पुलिस कर्मियों को तत्काल हटाया जाए. वहीं पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.