29 शावक देने वाली कॉलर वाली बाघिन का हुआ अंतिम संस्कार, फॉरेस्ट स्टाफ ने नम आंखों से दी विदाई देखें वीडियो - छिंडवाड़ा में कॉलर वाली बाघिन का निधन
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी/छिंदवाड़ा। दुनिया भर में सबसे ज्यादा शावकों को जन्म देने वाली बाघिन (tigress passes away in pench tiger reserve seoni) अब कभी नहीं दिख पाएगी. शनिवार को लगभग 16 वर्ष की उम्र में टी–15 कॉलर वाली बाघिन ने पेंच टाइगर रिजर्व में अंतिम सांस लीं. रविवार को बाघिन का टाइगर रिजर्व में अंतिम संस्कार किया गया. बाघिन का जन्म सितंबर 2005 में हुआ था. सबसे पहले मात्र ढाई साल की उम्र में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया था. इसके बाद अब तक आठ बार कॉलर वाली बाघिन ने 29 शावकों को जन्म दे दिया है.