जनजातीय संग्रहालय में 'उत्तराधिकार'का आयोजन, गायन, वादन और नृत्य से हुई शुरूआत - मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी के श्यामला हिल्स स्थित मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन, वादन और नृत्य पर केंद्रित श्रृंखला 'उत्तराधिकार' में 'गोण्ड जनजातीय गायन', 'ऋतुलीला गायन' और 'पुरलिया छाऊ लोकनृत्य' की प्रस्तुतियां सभागार में हुईं. गायन के साथ विधि शर्मा ने कृष्णागमन पर केंद्रित 'ऋतुलीला गायन' के साथ मीराबाई, सूरदास सहित कई प्रस्तुतियां दी.