टीकमगढ़: जिले के मस्तापुर गांव के एक बुजुर्ग ने ढाई लाख रुपये का फर्जी बिजली बिल भेजे जाने की शिकायत की है. बताया गया कि फर्जी बिजली कनेक्शन दिखाकर बुजुर्ग के नाम से बिल भेजा गया है. जबकि बुजुर्ग धर्मदास लोधी के पास जमीन भी नहीं है. इस पर लोग बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. लोगों ने कहा, "जिनके पास जमीन है, उन्हें बिजली कनेक्शन नहीं और जिनके पास जमीन नहीं उसे लाखों का बिल."
बिजली बिल देख बुजुर्ग किसान के उड़े होश
मस्तापुर गांव के भूमिहीन, गरीब और बुजुर्ग किसान को बिजली विभाग ने लाखों का बिल भेजा. बिजली विभाग द्वारा भेजा गया 2,57,661 रुपये का बिल, जब बुजर्ग के पास पहुंचा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद परेशान बुजुर्ग किसान इसकी शिकायत लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे. जनसुनवाई में बुजुर्ग किसान ने अधिकारियों से उचित कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है.
- मंदसौर जनसुनवाई में लोट-लोटकर पहुंचा शख्स, जिला प्रशासन ने तुरंत बनाई जांच टीम
- "सर मैं जिंदा हूं, मृत बताकर स्कूल से काटा नाम", रतलाम में कलेक्टर से बोला छात्र
उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन
बुजुर्ग किसान के द्वारा जब वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया कि उसके पास खेती की जमीन नहीं है. इसके बाद भी बिजली विभाग के द्वारा उसके नाम से कनेक्शन कर दिया गया है और ढाई लाख रुपए से अधिक बिजली बिल का नोटिस भेजा गया है. किसान की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने किसान को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. डिप्टी कलेक्टर एस.के. तोमर ने कहा "बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी से बात की गई है. इस मामले में जिस अधिकारी की लापरवाही होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी."